हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने प्रेम प्रकाश आश्रम खड़खड़ी मैं की गई चोरी का खुलासा करते हुए चुराए गए सामान के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गत दिवस आश्रम के प्रबंधक द्वारा सूचना दी कि उनके आश्रम के अंदर से अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में सेवादार के कक्ष में घुसकर 4 मोबाइल फोन अन्य सामान चोरी कर लिया है मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने चोरी करने के आरोपी रंजीत पुत्र दशरथ राम निवासी शिवगढ़ नई बस्ती भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार को रेलवे फाटक खड़खड़ी के पास से गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी किए दो मोबाइल बरामद हुए। उसने बताया कि 4 अप्रैल को उसने अपने साथी संजय के साथ मिलकर प्रेम प्रकाश आश्रम में चोरी की थी। आरोपी संजय की अभी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह के अलावा चौकी प्रभारी दिलबर कंडारी सिपाही पवन डिमरी
जितेंद्र शाहऔर प्रदीप पवार आदि शामिल रहे।