Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Sep 2023 5:48 pm IST


प्राथमिकताएं तय कर 15 दिन में करें शिकायत दर्ज : डीएम


नई टिहरी। डीमए मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में पानी की आपूर्ति बाधित होने, आपदा से रास्ते क्षतिग्रस्त होने सहित कुल 38 शिकायतें दर्ज हुई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर 15 दिन में समाधान के निर्देश दिए हैं।भाटूसैण के मुसद्दीलाल डबराल ने बताया कि गांव के 10 परिवारों के यहां पिछले पांच माह से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। डीएम ने जल संस्थान के ईई को गांव में जाकर सभी घरों में पानी की आपूर्ति बहाल कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। बुडोगी गांव के पपेंद्र सिंह चौहान ने आपदा से खेतों के पुश्ते और रास्ते क्षतिग्रस्त होने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम के ईई को जिले की सभी पंपिंग योजनाओं के नाम, उनमे काम करने वाले मजदूरों की संख्या और कब तक कार्य पूर्ण होगा इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।