Read in App


• Tue, 6 Aug 2024 3:32 pm IST


सांप के काटने से युवक की मौत, कुछ दिनों में करनी थी नौकरी ज्वाइन


रामनगर: टेड़ा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय युवक को उसके पैतृक गांव में देर रात सोने के दौरान सांप ने काट दिया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक की कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जॉब लगी थी. उसको 14 अगस्त को नौकरी ज्वाइन करने बेंगलुरु जाना था.सोमवार की देर रात एक युवक की घर में सोने के दौरान जहरीले सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आपको बता दें कि रामनगर के ग्राम टेढ़ा निवासी 23 वर्षीय राहुल रावत अपने किसी निजी कार्य से अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवाल गया था. बताया जाता है कि कल रात वह अपने गांव में सो रहा था. पास में ही उसके चाचा भी सो रहे थे.इसी बीच राहुल को जहरीले सांप ने काट लिया. पता चलने के बाद परिजन उसे देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. यहां 3 घंटे तक चिकित्सकों ने उसका उपचार किया. लेकिन हालत गंभीर होने के बाद उसे रामनगर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. परिजनों उसे उपचार के लिए रामनगर ले आये. लेकिन यहां भी उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन उसे बाजपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.