Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Oct 2022 11:04 am IST


मसूरी : पहली बार आयोजित हो रही डे एंड नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता


पहाड़ों की रानी में चार दिवसीय डे एंड नाइट सुनील रावत (रोमी) मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत में समिति के सदस्यों ने स्वर्गीय सुनील रावत उर्फ रोमी के चित्र पर माल्यार्पण किया.चार दिवसीय डे एंड नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता में मसूरी और आसपास के क्षेत्र की 40 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.मसूरी हैप्पी वैली स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य अनिल सिंह अन्नु और नरेन्द्र रावत ने कहा मसूरी में पहली बार डे एंड नाइट फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन सीएसटी के मैदान में कराया जा रहा है. जिसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र की 40 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. उन्होंने कहा पिछले साल फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलते हुए खिलाड़ी सुनील रावत उर्फ रोमी की मृत्यु हो गई थी. उन्होंने बताया सुनील रावत उर्फ रोमी की याद में डे एंड नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. डे एंड नाइट प्रतियोगिता होने की वजह से खिलाड़ी और दशर्कों में उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए.