Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 11:30 am IST


दो साल बाद फिर आयोजित होगा चंपावत में ऐड़ी बालकृष्ण का मेला


चंपावत : भिंगराड़ा के विख्यात ऐड़ी बालकृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास से मनाया जाएगा। तीन दिनी मेला 18 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त तक चलेगा। मुख्य मेला 19 अगस्त को होगा। इसकी तैयारी के लिए हरीश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि कोरोना काल के बाद पहली बार मेले में धार्मिक गतिविधियों के साथ ही व्यापारिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।मेले के आयोजन के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना की अध्यक्षता में मंदिर की नई कमेटी गठित की गई। इसमें शिवराज सिंह बोहरा उपाध्यक्ष, सतीश भट्ट महामंत्री, प्रकाश चंद्र भट्ट सचिव, गोविंद बल्लभ शर्मा उपसचिव, दीप चंद्र भट्ट कोषाध्यक्ष, रमेश चंद्र, धर्मानंद, दिनेश चंद्र, हरीश चंद्र व्यवस्थापक, दीपक शर्मा मीडिया प्रभारी बने जबकि कृष्णानंद भट्ट, चंद्रशेखर जोशी, गिरीश भट्ट, उमेश चंद्र, हरीश मंदिर कमेटी के संरक्षक होंगे।