Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 21 Dec 2021 9:57 am IST


जट बहादुरपुर गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम


हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द ने किया। उन्होंने जल्द गांव में महिला डिग्री कॉलेज का भी शिलान्यास कराने का आश्वासन दिया। सोमवार को गांव बहादरपुर जट में स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास करने पहुंचे मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहादरपुर जट के गांववासियों के लिए गर्व की बात है कि उनके गांव में स्टेडियम का शिलान्यास हुआ है। स्टेडियम में स्थानीय बच्चे खेलेंगे और आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खेल के लिए अलग से कोटा दिया गया है आने वाले समय में जो खिलाड़ी खेल में रुचि रखेगा व प्रतियोगिताएं जीतेगा उसे सरकार द्वारा पूरी सहायता दी जाएगी। ऐसे खिलाड़ी का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के महामंत्री धर्मेंद्र चैहान ने किया। इस दौरान नितिन शर्मा, संत कुमार, हुकुम सिंह, राजेश शर्मा, अनिल कुमार, सुशील एक्कड़, चंद किरण, अमित कुमार, मिथलेश, विवेक कुमार, धर्मेंद्र सिंह, बीर सिंह चैधरी, नाथीराम, ओमपाल यादव, नरेश पाल, दरोगा राजेश कुमार, मोहम्मद इकलाख, आजाद, प्रदीप कश्यप, नरेंद्र चैधरी, अभिनव शर्मा आदि उपस्थित रहे।