Read in App


• Fri, 29 Mar 2024 10:46 am IST

राजनीति

भाजपा विधायक त्रिलोक चीमा ने गिनाईं अपने दो साल के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां


काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर से भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने गुरुवार को अपने दो साल के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जनता के सामने रखा. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा काशीपुर के रुके हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए तेजी लाई गई. काशीपुर में बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन आरओबी कार्य, द्रोणासागर नहर पर टू लेन बाईपास रोड, लक्ष्मीपुर माइनर नाले का नवनिर्माण और जाम से मुक्ति के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण आदि कार्य मौजूद हैं.काशीपुर में रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने बताया कि काशीपुर-बाजपुर रोड पर आरओबी की स्वीकृति पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यकाल में हुई थी. साल 2017 में कार्यदायी कंपनी के नाम टेंडर 37.70 करोड़ में फाइनल हुआ था. लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी के द्वारा इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है. बिल्डर्स के द्वारा इस कार्य को दो वर्ष में पूरा किया जाना था. लेकिन कोरोना काल के कारण इस कार्य को पूरा होने में 6 साल का समय लग चुका है.विधायक चीमा ने बताया कि आचार संहिता के कारण आरओबी का लोकार्पण नहीं किया जा सकता है. लेकिन जनता की सुविधा को देखते हुए आगामी 15 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग खंड और लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी द्वारा आरओबी को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.