Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Mar 2022 7:00 am IST


दंगों के दौरान खुली जीप में घूमने वाले आज घुटनों पर हैं...मुख्तार अंसारी पर पीएम मोदी का हमला


यूपी में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव में छह चरणों का प्रचार खत्म हो चुका है। सातवें और अंतिम चरण के लिए सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है। भाजपा की तरफ से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने सोनभद्र के बाद मुख्तार अंसारी के गृह जिले गाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के साथ ही अखिलेश यादव रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां से भाजपा विधायक रहे कृष्णा नंद राय हत्याकांड की याद दिलाई और बिना मुख्तार अंसारी का नाम लिये कहा कि जो लोग दंगों के दौरान खुली जीप में घूमते थे, आज घुटनों पर हैं। 

 पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादियों के शासन में यहां की पहचान माफिया और बाहुबली बन गए थे। ये पहचान बदलने वालों को सजा देने का अब मौका है। आपको वोट देकर उन्हें सजा देनी है। 

पीएम मोदी ने गाजीपुर के रहने वाले परमवीरचक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद और उनकी पत्नी को भी याद किया। कहा कि अब्दुल हमीद की पत्नी का मुझे आशीर्वाद भी मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव घोर परिवारवादियों और राष्ट्रवादियों के बीच है। परिवारवादी लोगों ने ठान रखा था कि विकास नहीं होने देना है। हमने भी ठान कर रखा था कि गाजीपुर के लोगों की सेवा करनी है, सेवा करके रहेंगे।