देहरादून। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यों से यातायात व्यवस्था में व्यवधान के साथ- साथ आम जनमानस को हो रही असुविधा के दृष्टिगत एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी लि0 के पदाधिकारियों को पत्राचार किया। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानो पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। निर्माण कार्यों से शहर के विभिन्न स्थानों के प्रमुख मार्गों पर यातायात के सुचारू संचालन अवरूद्ध होने के कारण यातायात दबाव की स्थिती उत्पन्न हो रही है। साथ ही निर्माण कार्यों तथा वाहनो के अत्यधिक दबाव के कारण बढते प्रदूषण के स्तर तथा उससे आम जन मानस के स्वास्थय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। एसएसपी ने एक सुनियोजित रणनीति बनाये जाने तथा यथा सम्भव स्मार्ट सिटी के अधिकांश कार्यों को रात्रि के समय किये जाने की अपेक्षा की गयी है।