Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 2:00 pm IST


31 दिसंबर से पूर्णागिरि धाम में लगेगा दो दिवसीय मेला, एसडीएम ने ली तैयारी बैठक


चंपावत ( खटीमा ) : उत्तर भारत के प्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम में नव वर्ष पर 2 दिन लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ दर्शन को पहुंचती है. इसको देखते हुए टनकपुर में एसडीएम ने संबंधित विभागों और मेला प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक आयोजित की. एसडीएम ने 2 दिन तक पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.नव वर्ष के मौके पर चंपावत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता पूर्णागिरि धाम में लगने वाले 2 दिन के मेले को लेकर टनकपुर के नवनियुक्त उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह ने टनकपुर तहसील सभागार में सभी संबंधित विभागों एवं मेला समिति के लोगों के साथ एक बैठक की. बैठक में थर्टी फर्स्ट दिसंबर एवं फर्स्ट जनवरी के दिन पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संबंधित व्यवस्थाएं करने एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने जैसे विषयों पर मंथन किया गया.उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णागिरि धाम में लगने वाले 2 दिन के नव वर्ष मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिससे कि मेले का व्यवस्थित रूप से संचालन हो सके.