पौड़ी : नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी ने जीएसटी विभाग के सर्वे बंद किए जाने व होटलों, रेस्टारेंटों और व्यवसायिक संस्थानों को बढ़े हुए पानी के बिलों को वापस लेने की मांग उठाई है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी के पदाधिकारियों ने इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है।शुक्रवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी के अध्यक्ष हेमेंद्र नेगी, महामंत्री देवेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि जीएसटी विभाग के सर्वे के नाम पर सरकार द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न का प्रयास किया जा रहा है। जिसका पुरजोर विरोध व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है। कहा कि कोरोना काल से व्यापरी वर्ग को सरकार से सहयोग की जरूरत थी। व्यापारियों ने हर समय सरकार का साथ दिया लेकिन प्रदेश की सरकारों ने हमेशा व्यापारियों को नजरअंदाज किया। उन्होंने इस जीएसटी सर्वे को बंद करने और पौड़ी में होटलों, रेस्टारेंट, व्यवसायिक संस्थानों को बढ़ी हुई दरों पर दिए जाने वाले पानी के बिलों को कम करते हुए पूर्व की भांति फिक्स चार्जस पर ही बिलों को दिए जाने की मांग उठाई है। कहा कि ऐसा नहीं किए जाने पर सभी व्यापारियों द्वारा पानी के बिलों का भुगतान नहीं किया जाएगा।