रुद्रप्रयाग-कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोविड केयर सेंटरों में नियमित ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्देश दिए। साथ ही रेलवे विकास निगम व हरिद्वार से अतिरिक्त ऑक्सीजन मांगने को भी कहा, जिससे जरूरत पर संक्रमितों का उचित इलाज हो सके।