Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 7:30 am IST


निर्जलीकरण से हो सकती है किडनी व दिल को परेशानी


तापमान में हुए इजाफे के कारण निर्जलीकरण की समस्या के साथ खांसी-जुकाम व कमजोरी की समस्या सामने आने लगी है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार मेडिसिन विभाग में खांसी-जुकाम के मरीजों की तदाद अचानक बढ़ गई है। आकाश हेल्थकेयर में इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डा. विक्रमजीत ङ्क्षसह ने बताया कि तापमान बढऩे के साथ निर्जलीकरण की समस्या आम है। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन नहीं करना इसका प्रमुख कारण है। लंबे समय तक यदि निर्जलीकरण की समस्या बनी रहे तो किडनी पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है। मणिपाल अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डा. अनुजा लाकड़ा ने बताया कि किडनी के साथ-साथ निर्जलीकरण के चलते यूरिन इंफेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाती है। असल में पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन नहीं करने के कारण यूरिन थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इकट्ठा होता है और एक ही जगह पर लंबे समय तक यूरिन के रहने के कारण संक्रमण की संभावना हो सकती है। डा. अनुजा बताती हैं कि अगर लंबे समय तक किसी व्यक्ति में निर्जलीकरण की समस्या बरकरार रहती है तो भविष्य में उसे उच्च रक्तचाप की समस्या भी हो सकती है। वहीं, कायाचिकित्सा की प्रोफेसर डा. रेखा फुल्ल बताती हैं कि लंबे समय तक निर्जलीकरण की समस्या दिल की बीमारी का भी कारण हो सकती है।