Read in App


• Mon, 19 Jul 2021 8:36 am IST


युवा ही बदल सकते हैं देश की तस्वीर-दीपिका पाण्डेय


हरिद्वार। युवा कांग्रेस के लिए आयोजित युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय ने शिरकत की। उनके साथ मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन और अन्य कांग्रेसियों ने ट्रेनिंग कैंप में चुनाव से संबंधित बारीकियों के बारे में बताया। सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और उत्तराखंड की जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त है। अब वह मन बना चुकी है कि कांग्रेस को सत्ता में लाना है। कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेश की ताकत है और आने वाला समय उनका है। इस मौके पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लाम्बा, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, सतपाल ब्रह्मचारी, वीरेंदर रावत, आयेन्द्र शर्मा, डॉ. संजय पालीवाल, विजय सारस्वत, वैभव वालिया, प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर, रवि बहादुर, सुमित खन्ना, नीतू बिष्ट, श्रुति लखेड़ा, सोफिया नाज, कृति जोशी, केके शास्त्री, राजीव चौधरी, महरूफ सलमानी, हिमांशु बहुगुणा, नितिन तेश्वर, सचिन चैधरी, नीटू चौधरी, आकाश भाटी, अकरम, इरफान, राव बिलावर, नाजिम प्रधान, राहुल प्रताप लक्की, संदीप चमोली आदि शामिल रहे। युवा कांग्रेस के शिविर में युवाओं को बूथ मैनेजमेंट, सोशल मीडिया और कांग्रेस के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई।