Read in App


• Wed, 27 Mar 2024 10:36 am IST

राजनीति

हल्द्वानी में जुटे बीजेपी के बड़े नेता, सीएम भी नगर में मौजूद, भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के लिए उत्साहित


हल्द्वानी: आज हल्द्वानी शहर बीजेपी के बड़े नेताओं से भरा हुआ है. दरअसल आज नैनीताल-उधमसिंह नगर से पार्टी के उम्मीदवार केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का नामांकन है. उनके नामांकन के लिए बीजेपी के बड़े नेता शहर में जुटे हुए हैं. सीएम धामी भी मंगलवार से हल्द्वानी में हैं.अजय भट्ट के नामांकन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला जारी रखा. सीएम धामी ने हल्द्वानी में पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं और ऑफिस स्टाफ के साथ मुलाकात की. उनका हालचाल लिया और होली की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव को एक अभियान की तरह लेने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी हर एक नागरिक तक पहुंचाएं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं के लाभार्थियों से विशेष रूप से मिलने को कहा.