Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Dec 2021 8:30 am IST


मेडिकल स्टोर पर विभाग का छापा, प्रतिबंधित दवाएं बरामद


औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने सोमवार को एक मेडिकल स्टोर पर छापे के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं। बरामद दवाओं का कोई ब्योरा मेडिकल स्टोर स्वामी नहीं दे पाया है। टीम की कार्रवाई देख मामले से जुड़े दो आरोपित फरार हो गए, जबकि एक को टीम ने हिरासत में ले लिया है। विभाग की इस कार्रवाई से अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में भी हड़कंप की स्थिति रही। इसके चलते कई मेडिकल स्टोर बंद हो गए।

औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना मिली थी कि कस्बे के लालबाड़ा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाएं बेची जा रही हैं। मेडिकल स्टोर पर सोमवार को नशे की दवाओं की कोई खेप भी आ रही है। इस सूचना पर देहरादून के वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सीपी नेगी और स्थानीय औषधि निरीक्षक मानवेंद्र सिंह राणा ने आरोपितों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए फिल्डिग लगाई। दो युवक वहां स्कूटी से दवा सप्लाई करने पहुंचे। इसके तुरंत बाद ही टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मार दिया। टीम को देखकर वहां हड़कंप मच गया। दो युवक भाग निकलने में सफल हो गए, जबकि एक युवक को टीम ने पकड़ लिया। टीम ने मौके से ट्रामाडोल और दो अन्य दवाओं की करीब एक लाख टैबलेट बरामद की है। मेडिकल स्टोर स्वामी दवाओं का कोई लेखा-जोखा नहीं दे पाया। टीम ने सारी दवाएं जब्त कर ली हैं। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि जो दवाएं बरामद हुई हैं, उन्हें सिर्फ चिकित्सक की सलाह पर ही दिया जा सकता है। यह दवाएं अत्यधिक दर्द के उपचार में काम आती हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल नशा करने में हो रहा है। यह दवाएं प्रतिबंधित हैं। मेडिकल स्टोर संचालक इन दवाओं का कोई ब्योरा नहीं दे पाया है। फरार हुए दो अन्य युवकों की आरोपितों की जारी है। मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है।