DevBhoomi Insider Desk • Mon, 26 Jul 2021 10:03 am IST
पर्यावरण मित्रों के कार्यबहिष्कार के बाद सफाई में जुटे लोग
पर्यावरण मित्रों के कार्यबहिष्कार के बाद अब समाजसेवी और व्यापार सभा के लोग सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। रविवार को श्रीकोट के व्यापारियों ने गैस गोदाम पेट्रोल पंप से राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार तक सफाई अभियान चलाया। इस दौरान व्यापारियों ने कूड़ा एकत्रित कर वाहन से पालिका के डंपिंग जोन श्रीनगर पहुंचाए। व्यापारियों ने स्थानीय लोगों से कूड़े को इधर-उधर न फेंकने और कूड़ेदान में ही डालने का अनुरोध किया। वहीं दूसरी ओर श्रीनगर में भी अलकनंदा वैली रोटरी क्लब व स्थानीय लोगों की ओर से विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर व्यापार सभाध्यक्ष श्रीकोट नरेश नौटियाल, सचिव त्रिभुवन राणा, जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक दर्शन थपलियाल, आशुतोष पोखरियाल, संतोष बुटोला, शशिकांत घिल्डियाल, भगवत पांडेय, उमेश गोस्वामी, प्रशांत पंत, सुरेश रावत मौजूद थे।