Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jan 2022 6:52 pm IST


एक सप्ताह में 10 गुना तक बढ़े कोविड पॉजिटिव


उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में तकरीबन दस गुना का इजाफा हुआ है। पहली और दूसरी लहर की तुलना में इस बार मरीजों में बढ़ोत्तरी की दर काफी अधिक है। कोरोना काल के 95 वें सप्ताह के दौरान राज्य में कुल 4267 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि इससे पहले के 94 वें सप्ताह में राज्य में मिले कुल नए मरीजों की संख्या महज 439 थी। यानी एक सप्ताह में ही मरीजों की संख्या तकरीबन 10 गुना इजाफा देखा गया है।

जबकि इस दौरान कोरोना सैंपलों की जांच में बहुत अधिक अंतर भी नहीं रहा है। 94 वें सप्ताह के दौरान राज्य भर में कुल एक लाख नौ हजार के करीब सैंपल जांचे गए थे जबकि 95 वें सप्ताह के दौरान एक लाख 10 हजार सैंपलों की जांच की गई। एसडीसी फाउंडेशन ने दूसरी और मौजूदा लहर के दौरान मरीजों की बढ़ोत्तरी का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद पाया कि दूसरी लहर में मरीजों में दस गुना इजाफा होने में तीन सप्ताह का समय लगा था।