Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Sep 2023 3:21 pm IST


मानसूनी चोट से 1195 सड़कें और 149 पुल हुए बदहाल


रुद्रपुर। मानसून सीजन में भारी बारिश और जलभराव से जिले की 1344 सड़कें व पुल खराब हो गए हैं। इससे लोनिवि को पांच करोड़ 84 लाख 18 हजार रुपये की क्षति पहुंची है। खराब सड़कों की रिपोर्ट लोनिवि ने शासन को भेज दी है। शासन से बजट मिलने के बाद इनकी मरम्मत की जाएगी।मानसून सीजन में जिले के 607 राजस्व गांव के 1143 ग्रामीण मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। एक राष्ट्रीय मार्ग के साथ ही 149 मोटर पुल, 13 राज्य मार्ग, 16 मुख्य जिला मार्ग और 22 अन्य जिला मार्ग जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। हाल ही में रुद्रपुर के काशीपुर बाईपास में जर्जर पड़ी सड़क की मरम्मत करवाई गई लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही सड़क पर किया पैचवर्क क्षतिग्रस्त हो गया है।जिले के मोटर पुलों की मरम्मत के लिए लोनिवि को एक करोड़ 41 लाख 29 हजार रुपये की जरूरत है। लोनिवि के ईई विनोद कुमार डोबरियाल ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जिलेभर में करीब पांच करोड़ रुपये से जर्जर सड़क व पुल की मरम्मत की जाएगी। वहीं कुछ सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर भी निकाल दिए गए हैं।