Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 12:09 pm IST

खेल

इंग्लैंड का बड़ा कारनामा ! टी20 विश्व कप में अपने नाम किए दो रिकॉर्ड


इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान पर 114 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में पहले स्थान पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को इस मैच में चारों खाने चित कर दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए, जोकि टी20 विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। महिला टी20 विश्वकप में यह पहला अवसर है जब किसी टीम ने 200 रन की संख्या पार की। इसके बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रनों से हराया, जो टी20 विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड की टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप में 200 के आंकड़े को छुआ और रिकॉर्ड भी बना दिया। इंग्लैंड ने महिला टी20 विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था, जिन्होंने 2020 में थाईलैंड के खिलाफ 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे। इस लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर है। टीम ने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए थे, जोकि टी20 विश्व कप के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा टोटल है। ऑस्ट्रेलिया चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 2014 में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाए, जबकि 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट खोकर 189 रन बनाए थे।