Read in App


• Wed, 29 May 2024 5:54 pm IST


स्थानीय हक-हकूकों के लिए निर्णायक लड़ाई की जरूरत


राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने टीएचडीसी प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों के प्रति लंबे समय से किए जा रहे दोयम दर्जे के व्यवहार को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि हक-हकूकों के लिए एक निर्णायक लड़ाई की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि रात के समय स्थानीय लोगों को टिहरी डैम के ऊपर से नहीं गुजरने दिया जाता है। इससे उन्हें 16 किलोमीटर की अतिरिक्त लंबी दूरी तय करके अपने गांव जाना पड़ता है। कई बार स्वास्थ्य, प्रसव संबंधी दिक्कतों के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि भाखड़ा नांगल बांध जैसे बड़े बांधों के ऊपर से भी 24 घंटे आवाजाही की सुविधा उपलब्ध है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि टिहरी बांध का मालिकाना हक उत्तर प्रदेश से वापस लेकर पूरी तरह से उत्तराखंड को दिया जाना चाहिए। यदि जल्दी ही ऐसा नहीं किया गया तो उनकी पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगी।