Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Jan 2023 7:00 pm IST

नेशनल

एलएसी पर भारत के विकास कार्यों को देखकर जल रहा चीन, एक साल में आया इतना बदलाव...


चीन के चालबाज तेवरों और बीते दिनों तवांग में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि एलएसी पर हुए संघर्ष के बीच भारत देश के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में बुनियादी ढांचा तेजी से मजबूत कर रहा है। 

इस बुनियादी ढांचे के विकास में सड़कों से लेकर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट तक शामिल हैं, जिनसे देश की सीमा पर मौजूद इलाकों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। चीन को भले ही यह खटक रहा हो, लेकिन भारत इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे सीमा तक पहुंच में सुधार हो रहा है। इसका लाभ नागरिकों को मिलेगा ही, देश की सैन्य क्षमताएं भी बढ़ेंगी।

रक्षा मंत्रालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अरुणाचल फ्रंटियर हाईवे पर साल 2022 में काम शुरू हुआ, इसे तेजी देने के लिए कई जगह भारी मशीनरी तैनात की गई। 2,000 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण भूटान के निकट मागों से शुरू हुआ है। यह तवांग, ऊपरी सुबनसिरी, तूतिंग, मेचुका, ऊपरी सियांग, दिबांग घाटी, दसली, चगलागाम, किबिथू, डोंग से होती हुई म्यांमार सीमा के निकट विजयनगर पर पूरी होगी।