Read in App


• Tue, 13 Apr 2021 3:08 pm IST


सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगे लाखों रूपए


सेना में भर्ती कराने के नाम पर पांच जालसाजों ने सात युवकों से लाखों रुपये ठग लिए। आरोपित पीड़ितों को छह महीने तक इधर-उधर घुमाते रहे। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रहने वाले पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरियाणा के चरखी दादरी के कमोद गांव के रहने वाले दीपक ने पुलिस को बताया कि वह फौज में नौकरी की तैयारी कर रहा था।

अक्टूबर 2018 में दीपक की मुलाकात चरखी दादरी जिले के बौदकलां गांव निवासी रविंदर सिंह से हुई। आरोपित ने दीपक को झांसा दिया कि उसकी फौज में पहचान है, वह उसकी नौकरी लगवा देगा। नौकरी लगवाने के लिए रविंदर सिंह ने पहली किश्त के रूप में ढाई लाख रुपये मांगे।

इसके बाद आरोपित ने दीपक व सात अन्य युवकों का मेडिकल आरआर आर्मी अस्पताल, दिल्ली में करवाया। इसके बाद रविंदर ने दीपक से चार लाख रुपये ले लिए। आरोपित दीपक व अन्य युवकों को दिल्ली के धौलाकुआं स्थित परेड रोड आर्मी क्वाटर ले गया, जहां उनकी मुलाकात रोहित, रंजीत और मनोहर से हुई।