Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 1:00 pm IST


नंदा देवी बेस कैंप में ग्लेशियर की चपेट में आने से 177 भेड़ और तीन कुत्तों की मौत


नाचनी(पिथौरागढ़)। उच्च हिमालयी क्षेत्र नंदा देवी बेस कैंप के ल्वा गांव में आठ भेड़ पालकों की 177 भेड़ों और तीन कुत्तों की ग्लेशियर के नीचे दबने से मौत हो गई। ग्लेशियर में भेड़पालकों के खाने-पीने का सामान भी दब गया। घटना करीब एक माह पहले 19 जून की है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में संचार सुविधा के अभाव में प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। 19 जून को क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण मुनस्यारी क्षेत्र को आने वाले कई रास्ते बह गए थे। अनवाल समुदाय के अध्यक्ष संचार सेवा न होने के कारण इसकी जानकारी नहीं दे पाए थे। अनवाल समुदाय के अध्यक्ष मनोज मेहता ने किसी तरह बर्फबारी और बारिश में ध्वस्त पैदल रास्तों को पार करते हुए 13 जुलाई को लीलम पहुंचकर राजस्व उप निरीक्षक को रिपोर्ट दी। पशुपालन विभाग की टीम ने घटना को बीते अधिक दिन होने का कारण बताकर मेडिकल बनाने से इनकार कर दिया।