Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 3 Apr 2022 8:00 am IST


भूमि विवाद में फारेस्ट गार्ड पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा फौजी बेटा


हल्द्वानी : वन विभाग के तैनात फारेस्ट गार्ड को फौजी बेटे ने माउजर से भूनने की धमकी दे डाली। दोनों की बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने बेटे पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम चांदनी चौक बल्यूटिया आनंदपुर हल्द्वानी निवासी महेश चंद्र ने बताया कि वह 21 साल फौज में सेवा देने के बाद वन विभाग में फारेस्ट गार्ड हैं। उनका बेटा दिनेश 16 कुमाऊं रानीखेत में तैनात है। फरवरी 2021 में बेटे का विवाह और गृह प्रवेश किया। शादी के बाद मेरे बेटे का व्यवहार माता-पिता से प्रति बिगड़ गया। उसने जमीन, मकान व गाड़ी बेचकर आधा-आधा बटवारा करने का इकरनामा बना रखा है। जिसमें गवाही बेटे की सास व ससुर ने हस्ताक्षर कर नोटरी करा रखी है। मगर बेटा अब इस शर्त को नहीं मान रहा है। वह घर छोड़कर 14 मार्च से पत्नी चंपा देवी व आठ साल की बेटी रश्मि के साथ किराए पर रह रहे हैं। बेटा उनकी पहली शादी से हैं। 2010 में पहली पत्नी से तलाक के बाद बेेटे की रजामंदी से 2012 में दूसरी शादी की।