Read in App


• Tue, 30 Jan 2024 1:38 pm IST


एचआरडीए हरिद्वार में बनाएगा Old Age Home, वृद्धों को मिलेगा आशियाना


हरिद्वार: एचआरडीए (हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण) वृद्धों के लिए आश्रम बनाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि रोशनाबाद क्षेत्र में एक कुष्ठ आश्रम को शिफ्ट किया जा रहा था. लेकिन लगातार विरोध के चलते अब प्राधिकरण एक कुष्ठ और वृद्ध आश्रम तैयार करेगा. जल्दी इसके लिए भूमि चिन्हित की जाएगी. एचआरडीए की बोर्ड मीटिंग में विकास संबंधी 30 से ज्यादा प्रस्ताव पास किए गए, जिन पर आने वाले दिनों में प्राधिकरण काम करेगा. नवोदय नगर के कुष्ठ आश्रम को ओल्ड ऐज होम में बदला जाएगा. हरिद्वार में मेला नियंत्रण भवन सभागार में एचआरडीए की बोर्ड बैठक गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने ली. इसमें नवोदय नगर के कुष्ठ आश्रम को ओल्ड एज होम में बदलने का फैसला लिया गया. प्राधिकरण की संपत्तियों पर सरचार्ज की छूट एक साल और बढ़ाई गई है. लैंड यूज चेंज के कुछ मामलों में सहमति बनी, जबकि कई मामलों को शासन स्तर पर फैसले के लिए भेजा जाएगा. वहीं हेल्प डेस्क के लिए दो आर्किटेक्ट रखे जाएंगे, जो निशुल्क लेआउट बनाकर देंगे.