Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 1:30 pm IST


गढ़वाल विवि की कुलपति के नाम पर भेजे जा रहे फेक व्हाट्सएप मैसेज, शिकायत दर्ज


पौड़ी ( श्रीनगर ) : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के नाम पर एक बार फिर अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर मैसेज किए जा रहे हैं. जिसके बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में विवि के कुलसचिव की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है. साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने श्रीनगर कोतवाली में तहरीर में बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्हाट्सएप मैसेज भेजे जा रहे हैं. जिन नंबरों से मैसेज किए जा रहे हैं, उनकी व्हाट्सएप डीपी (डिस्पले पिक्चर) में विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की फोटो लगी हुई है. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्हाट्सएप मैसेज भेजकर उनकी छवि घूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि अति संवेदनशील एवं गंभीर मामला है.कार्यवाहक कुलसचिव ने कहा कि इससे पूर्व भी गढ़वाल विवि की कुलपति के फर्जी व्हाट्सएप और ईमेल आईडी बनाकर कर्मचारियों और अधिकारियों को मैसेज करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद फिर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्हाट्सएप डीपी लगे तीन नंबरों से मैसेज किया जा रहा है. उन्होंने श्रीनगर कोतवाली प्रभारी से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.