Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Aug 2023 12:38 pm IST


उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी , ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे दूसरे दिन भी बंद


ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे दूसरे दिन भी बंद है। रातभर से बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। नरेंद्रनगर बागड़धार के पास हाईवे यातायात के लिए बीते दिन से बंद चल रहा है ।बीते मंगलवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सुबह बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली और ओणी के पास भूस्खलन हो गया था। इस दौरान मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। मलबा साफ करने के लिए जेसीबी लगाई गई है, लेकिन हाईवे खुलने में समय लग सकता है। वहीं, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे समेत प्रदेश में 247 सड़कें बंद हैं।मंगलवार को ऋषिकेश के ढालवाला में देर रत भारी बारिश के चलते एसबीआई के पास वाहन फंस गए थे। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से निकाला।दूसरी तरफ सुबह कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।