Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Jan 2023 4:23 pm IST


मसूरी के पास लंढौर क्षेत्र में हो रहा भू-धंसाव, कैबिनेट गणेश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षण


उत्तराखंड के जोशीमठ शहर के अलावा कई और नगरों में भू-धंसाव जैसे ही स्थिति देखी जा रही है, जहां के लोग भी काफी डरे हुए हैम. मसूरी के लंढौर क्षेत्र में भी सड़कों और घरों में दरारें पड़ रही हैं. मंगलवार 10 जनवरी को मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लंढौर क्षेत्र का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों के बात करने के बाद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द लंढौर में भू-धंसाव के कारणों को पता लगाने का निर्देश दिया. ताकि यहां किसी भी बड़ी दुर्घटना होने से रोका जा सके. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्थानीय लोगों से भी बात की और उनकी परेशानी को सुना.

बताया जा रहा है कि लंढौर बाजार के साउथ रोड पर अनियोजित तरीके से हो रहे खुदान, नवनिर्माण और लंढौर क्षेत्र के मुख्य बाजार में पानी की निकासी न होना भी भू-धंसाव का कारण हो सकता है. इसको लेकर एसडीएम मसूरी को तत्काल से जूलॉजिकल विभाग के अधिकारियों के साथ तत्काल निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए.कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि वह मसूरी के क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर मामले से अवगत कराएंगे. जोशीमठ की जनता के साथ मुख्यमंत्री ने खुद निरीक्षण किया. वही सभी आपदा पीड़ितों लोगो को हंरसभव मदद देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार आपदा से पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है और उनके विस्थापन को लेकर भी योजना बनाई जा रही है.