Read in App


• Wed, 10 Feb 2021 4:53 pm IST


रेलवे के अतिक्रमण के खिलाफ,सिंगल मंडी के लोग हुए एकजुट ,आप प्रवक्ता के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन



आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र चौहान के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ  जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। सिंगल मंडी क्षेत्र में ये सभी लोग एकत्रित हुए और इन्होंने सरकार,प्रशासन,स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेलवे के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई। आप प्रवक्ता  योगेन्द्र चौहान ने बताया कि विगत 3 वर्षों से देहरादून के सिंगल मंडी इलाके में रेलवे लाईन के समीप रेलवे द्वारा दीवार बनाने का काम किया जा रहा है जिसमें मानकों को पूरी तरह ताक पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि 1938 के नक्शे के मुताबिक रेलवे की जमीन पटरी के पार 80 फीट जबकि दूसरी तरफ 40 फीट है। लेकिन रेलवे 40 फीट से अधिक 60 फीट तक अपनी जमीन बता कर इस पर निर्माण करवा  रहा है, जिससे स्थानीय लोगों का रास्ता महज 12 फीट ही रह गया है। जबकि इस रास्ते से कई बस्तियों का रास्ता जाता है जहां की आबादी लगभग 8 से 9 हजार की है।


उन्होंने कहा कि सिंगल मंडी से लगा हुआ कुसुम विहार और तेलबगीचा है, जिसकी कुल आबादी 8 से 9 हजार के लगभग है। रेलवे की मनमानी की वजह से ये सभी लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं ,और आने वाले समय में यहां के लोगों को पटरी के नजदीक ही जीने को मजबूर होना पडेगा ,जहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। आप प्रवक्ता ने कहा कि डेढ वर्ष पूर्व उनके द्वारा यहां निर्माण कार्य रुकवाया गया था, और जिलाधिकारी दून को ज्ञापन दिया जिसके बाद जिलाधिकारी ने  इस मामले की जांच तहसीलदार को दी थी। लेकिन आज तक उस जांच का कोई अता पता नहीं है।