Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 May 2022 12:30 pm IST


गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लौट आई रौनक, आपदा से पहले का समय आया याद


रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आपदा से पहले जैसी रौनक लौट आई है। 17 किमी लंबे रास्ते पर जगह-जगह दुकानें खुली हैं, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। बीते आठ वर्षों के बाद यह पहला अवसर है, जब पैदल मार्ग पर इतनी अधिक दुकानें चल रही हैं।6 मई से शुरू हुई यात्रा में केदारघाटी सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों के लोगों को इस बार रोजगार के पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं। गौरीकुंड से धाम तक दो सौ से अधिक दुकानें खुल चुकी हैं। प्रशासन द्वारा यात्राकाल के लिए लॉटरी से 42 दुकानों का आवंटन किया गया है। जबकि अन्य दुकानों का संचालन प्रशासन के नियम के तहत हो रहा है। गौरीकुंड व्यापार संघ अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, केदारनाथ के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष महेश बगवाड़ी, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, रमाकांत शर्मा का कहना है कि बाबा केदार से केदारघाटी सहित जिले के अन्य क्षेत्रों के हजारों परिवारों की आजीविका को बल मिलता है। यात्रा के चार दिनों में लगभग 70 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, जिसमें 95 फीसदी अभी तक पैदल मार्ग से धाम पहुंचे हैं।