Read in App


• Tue, 21 Nov 2023 5:44 pm IST


38वें नेशनल गेम्स की तैयारी में जुटा खेल विभाग, मुख्य खेल सचिव ने ली अफसरों की बैठक


रुद्रपुरः38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड को मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार तैयारी में जुट गई है. 21 नवंबर को मुख्य खेल सचिव अमित सिन्हा ने ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर पहुंचकर तमाम संगठन की बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने खेल से जुड़े तमाम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इससे पूर्व उन्होंने रुद्रपुर में बन रहे मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण भी किया.38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी उत्तराखंड को मिलने के बाद खेल विभाग तैयारियों में जुट गया है. इसी के चलते आज मुख्य खेल सचिव अमित सिन्हा ने उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन समेत खेल से जुड़े तमाम विभागों के अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इससे पूर्व उन्होंने रुद्रपुर में बन रहे मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया. बैठक में उन्होंने खेल से जुड़े पदाधिकारियों और अधिकारियों को कहा कि चयनित खिलाड़ियों के लिए जल्द से जल्द कैंप लगाकर ट्रेनिंग शुरू की जाए.