सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स माने जाने वाले अकादमी पुरस्कारों में इस बार भारत की भी किस्मत चमक सकती है। यह हम नहीं बल्कि द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की हाल ही में 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की लिस्ट कह रही है। इस सूची में कई कैटेगरी की फिल्मों को शामिल की गया है। अच्छी बात ये है कि इस लिस्ट में दो भारतीय फिल्मों को भी जगह मिली है। भारत की तरफ से आधिकारिक प्रविष्टि पाने वाली गुजराती फिल्म 'छेलो शो'और साउथ इंडियन फिल्म 'आरआरआर' को शामिल किया गया है। गुजराती डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'छेलो शो' को इस लिस्ट में 'अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म' श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। फिल्म 'आरआरआर' को उसके गाने 'नातू नातु' के लिए संगीत कैटेगरी में शामिल किया गया है। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के साथ ही इस बार ऑस्कर्स में एक और दक्षिण भारतीय फिल्म का जलवा भी देखने को मिल सकता है। यह फिल्म ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' है।
डॉल्बी थिएटर में होगें ऑस्कर्स
सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर्स अगले साल 12 मार्च को हॉलीवुड स्थित डॉल्बी थिएटर में आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन वोटिंग 12 से 17 जनवरी तक होगी। नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान 24 जनवरी को कर दिया जायेगा।