Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 3:45 pm IST


शिक्षकों की कमी पर भड़का गुस्सा, ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी की


तहसील के सुदूरवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज श्रीखेत में विज्ञान वर्ग अभिभावकों द्वारा इंटर विज्ञान वर्ग की मान्यता बावजूद शिक्षकों की कमी होने की मांग उठाते हुए विद्यालय में तालाबंदी की गयी। और आक्रोश व्यक्त किया गया की विद्यालय में विज्ञान वर्ग की मान्यता होने के बावजूद आज तक विज्ञान के शिक्षकों की तैनाती नहीं होने से अभिभावकों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। विभाग द्वारा विद्यालय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान के प्रवक्ता आज तक नहीं भेजे गए। इधर, कई बार मांग के बावजूद शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर मंगलवार को अभिभावकों, ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में ताले जड़ दिए। चेतावनी दी कि शिक्षा विभाग द्वारा जल्द विद्यालय में शिक्षक नहीं भेजे जाने पर अभिभावक एवं क्षेत्रीय जनता मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।