Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 26 Oct 2021 10:39 am IST


कांग्रेस जनों का धरना प्रदर्शन


हरिद्वार। पटवारी की ओर से कांग्रेस नेता सहित अन्य के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमा के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालढांग के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को क्षेत्र के पटवारी का खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ब्लाक अध्यक्ष तेग सिंह पोखरियाल के नेतृत्व में गैंडीखाता में किए गए प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने पटवारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटवारी पर गुरजीत लहरी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस में झूठी रिपोर्ट लिखाने का आरोप भी लगाया। कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार लेखपाल की कार्य नही करने और लोगों से अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिल रही थी। इसी मामले में वह बीती 22 अक्तूबर को पटवारी से ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार रखने को लेकर गैंडीखाता पंचायत भवन गए थे। पटवारी ने उनसे अभद्रता की। प्रदर्शन करने वालों में विजेंद्र सैनी, सत्येंद्र चौधरी, खुर्शीद अहमद, दीपक प्रशांत सैनी, डॉ शेखर सैनी, कपिल सैनी, राजकुमार सैनी, शानू अंसारी, नीरज कश्यप, अशोक सैनी, सुरेंद्र लहरी, सुरेश रावत, बिट्टू सैनी, गौरव सैनी, राजेश सैनी, रमन सोलंकी, राजू सैनी, भगवान सिंह, विनोद सैनी, सुरेंद्र रावत, अमरजीत सिंह, रविंदर सिंह आदि शामिल रहे। कांग्रेस नेताओं समेत ग्रामीणों ने मामले में पटवारी के खिलाफ जिलाधिकारी को भी शिकायत भेजकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। दूसरी ओर लेखपाल रामनाथ सिंह ने कांग्रेस नेताओं के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बंधक बनाकर उनसे मारपीट की थी। पंचायतघर में लगे सीसीटीवी की फुटेज से सत्यता सामने आ जाएगी।