Read in App


• Tue, 5 Jan 2021 5:29 pm IST


कोर्ट में झूठ बोलने पर दो अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी


देहरादून। एनडीपीएस कोर्ट में झूठ बोलना दो अभियुक्तों को महंगी पड़ गई। जमानत के लिए आये दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए फिर से जेल भेज दिया। दरअसल,अहलमद एनडीपीएस कोर्ट  सपना राणा द्वारा सूचना दी गई कि  विकासनगर देहरादून के मामले में अभियुक्त एनडीपीएस कोर्ट जिला देहरादून के समक्ष बतौर जमानती उपस्थित आए थे। न्यायालय के समक्ष दोनों अभियुक्तों द्वारा कथन किया गया था कि उनके द्वारा पूर्व में किसी अन्य व्यक्ति की जमानत नहीं ली गई है। किंतु न्यायालय द्वारा जांच कराने पर पाया कि दोनों अभियुक्त गणों द्वारा पूर्व में थाना पटेल नगर थाना तथा विकास नगर के मुकदमों में  अन्य अभियुक्त गणों की की जमानत ली गई है। न्यायालय द्वारा जमानतियों को झूठी सूचना देने व आदतन जमानत लेने का अपराधी पाते हुए उनके विरुद्ध  कोतवाली नगर पर मुकदमा  पंजीकृत कराया गया है। अनीश पुत्र इदरीश निवासी वार्ड नंबर 6 ढकरानी विकास नगर व मनीष पुत्र निन्ना निवासी वार्ड नंबर 11 ढकरानी विकास नगर को पुलिस ने फिर से जेल भेज दिया है।