Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 12:34 pm IST


डायबिटीज के इन लक्ष्णों को भूल कर भी न करें अनदेखा


डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो भारत की बड़ी पॉप्युलेशन को प्रभावित कर रही है।  कई बार छोटी-मोटी दिक्कतें होने पर लोगों का ध्यान नहीं हो जाता कि उन्हें डायबिटीज भी हो सकती है। यहां कुछ लक्षण हैं जिनको देखकर अगर आप टेस्ट करवा लें तो काफी मदद मिल सकती है- 

बार-बार पेशाब जाना- अगर आपका शुगर ज्यादा है तो किडनी इनको ब्लड से निकालती हैं। इस वजह से आपको बार-बार पेशाब जाना पड़ता है। अगर आपको ज्यादा बार टॉयलट जाना पड़ रहा है तो अलर्ट हो जाएं।

थकान लगना- ब्लड शुगर ज्यादा होने पर शरीर इसे कम करने के लिए काफी मेहनत करता है। इस वजह से आपको थकान लगती है। 

प्यास लगना- आप जब बार-बार पेशाब जाते हैं तो डिहाइड्रेशन होता है। इस वजह से आपको प्यास ज्यादा लगेगी।

भूख बढ़ जाना- ब्लड शुगर बढ़ने पर आपको भूख ज्यादा लगती है। इसकी वजह यह है कि शरीर शुगर को निकालने की कोशिश करता रहता है जिस वजह से खाने से मिलने वाले ग्लूकोस का लॉस होता है।

धुंधला दिखना- ब्लड शुगर बढ़ने पर आपकी आंखों की रक्त वाहिकाएं भी क्षतिग्रस्त होती हैं। आपकी आंखों के लेंस में सूजन आ सकती है। इन सबके चलते धुंधला दिखने की समस्या  हो सकती है।