Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Apr 2022 2:13 pm IST


नौ सालों बाद भक्त करेंगे आदिगुरु शंकराचार्य समाधिस्थल के दर्शन


रुद्रप्रयाग: भगवान आशुतोष के दर्शनों को देश-विदेश से केदारनाथ आने वाले श्रद्धालु इस बार आदिगुरु शंकराचार्य समाधिस्थल के दर्शन भी करेंगे। नौ वर्ष बाद बाबा के भक्त दिव्य समाधिस्थल से रूबरू होंगे। विशेष डिजायन व तकनीक के साथ निर्मित समाधिस्थल में आदिगुरु शंकराचार्य की 35 टन वजनी मूर्ति स्थापित की गई है, जिस पर मंदाकिनी व सरस्वती नदी का जल प्रवाहित हो रहा है। विशेष डिजायन व तकनीक से 16 करोड़ की लागत से निर्मित यह समाधि भूमिगत है, जो 38 मीटर गोलाकार व 6 मीटर गहरी है। इसमें प्रवेश व बाहर निकलने के लिए रैंप बनाई गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार का कहना है कि केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत पहले चरण में समाधि स्थल का निर्माण शुरू किया गया था, जो तीन वर्ष में बनकर तैयार हुई है। यह धार्मिक स्थल यात्रा को नया आयाम देगा।