Read in App


• Fri, 25 Oct 2024 4:39 pm IST


छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने को लेकर किया जागरूक


रुद्रप्रयाग।  नेहरु युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग के सहयोग से गुप्तकाशी में नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों का सेवन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को नशे से दूर रहने एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। राइंका गुप्तकाशी में आयोजित कार्यशाला चिकित्साधिकारी डॉ. आकर्ष उनियाल ने स्वयंसेवको कों नशे की लत एवं नशे से होने वाली बीमारीयों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। चौकी प्रभारी गुप्तकाशी कुलदीप पंत ने नशे के बारे में कानूनी जानकारी दी। प्रधानाचार्य सुबोध सेमवाल ने छात्रों को स्वस्थ रहने के प्रेरित किया। केन्द्र के जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने सभी अतिथियों का आभार जताया। निबन्ध प्रतियोगिता में शिवानी राणा प्रथम, खुशी चौधरी द्वितीय एवं अदिती तीसरे स्थान पर रही। जिन्हें पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कार्यक्रम अधिकारी दिलबर कोटवाल, दिगम्बर नेगी, रमेश सती, दीक्षा तिवारी, सीमा सती आदि मौजूद रहे।