Read in App

Mohit Chauhan
• Mon, 21 Dec 2020 4:31 pm IST


अब ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जुर्माने की राशि



देहरादून। यातायात निदेशालय द्वारा आम लोगों के लिए Uttarakhand Traffic Eyes App बनवाया गया है। जिसका उद्देश्य यह है कि यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ प्रर्वतन की कार्यवाही में भी आम लोगों की भागीदारी हो। इस एप्प को और आधुनिक बनाने के लिए इसमें निम्न बिन्दुओं को जोड़ा जा रहा है । अब जिसका चालान होगा उसके चालान  की पूर्ण जानकारी उक्त app में रहेगी। साथ ही चालान होते ही जिस वाहन संख्या का चालान होगा उस वाहन संख्या के पंजीकृत स्वामी के मोबाईल पर उक्त चालान के भुगतान हेतु link चला जायेगा। एप्प में जिनके द्वारा शिकायत की जायेगी उनकी  शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई का विवरण उक्त के Status में आ जायेगा।जिसका चालान होगा उसकी फोटो चालान पर्ची में भी होगी । यातायात निदेशायल द्वारा आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-चालान मशीनों में Online Payment app की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।