Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 1:30 pm IST


बागेश्वर पहुंचने से पहले ही सिलिंडर में से रसोई गैस गायब ! पढ़िए क्या है पूरा मामला


बागेश्वर : रसोई गैस के आसमान छूते दामों ने पहले ही उपभोक्ताओं की कमर तोड़ रखी है। उस पर तुर्रा यह है कि हल्द्वानी के लालकुआं गैस प्लांट से सिलिंडर बागेश्वर पहुंचते-पहुंचते सिलिंडर में रसोई गैस कम हो जा रही है। जनता को चूना लगाने वाला एक ऐसा ही मामला बागेश्वर में सामने आया है। 45 गैस सिलिंडर में 900 ग्राम से 1.200 किलो तक गैस कम निकली है।घटतोली का यह मामला बृहस्पतिवार शाम उस समय सामने आया, जब गैस प्लांट से ट्रक में आए सिंलडर में घटतोली का शक होने पर तौल की गई तो निर्धारित वजन से कम गैस निकली। हो हल्ला मचने पर सिलिंडर भरे ट्रक से सिलिंडर गैस गोदाम में नहीं उतारे गए। शुक्रवार को बहुली स्थित गैस गोदाम में सिलिंडर का वजन मापा गया।एक के बाद एक 45 सिलिंडरों में रसोई गैस कम निकली। बागेश्वर इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक देवेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि ट्रक में 218 सिलिंडर थे। कम वजन के 45 सिलिंडर को गैस प्लांट वापस भेज दिया गया है।गैस सिलिंडर में से गैस चोरी की जा रही है। अन्य सिलिंडर को गैस के वाहन में ही रिफिल कर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा है या प्लांट से सिलिंडर में कम गैस भरी जा रही है, यह जांच का विषय है। ग्राहकों को कब से चूना लग रहा है, यह अहम सवाल है। इस पर रोक लगाने के लिए क्या कदम उठाया जाएगा।