बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी एक्स वाइफ आलिया के बीच का विवाद बीते कुछ समय से सोशल मीडिया और अख़बारों की सुर्खियां बना हुआ है। आलिया ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें और उनके बच्चों को घर में घुसने नहीं दिया जा रहा। वहीं अब पहली बार खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस मसले को लेकर सोशल मीडिया पर सामने आये हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना बयान जारी करते हुए लिखा है, "मेरी चुप्पी के चलते ही मुझे बदनाम किया जा रहा है, इसलिए अब मैं कुछ बातों को स्पष्ट करना चाहता हूं, मैंने मुंबई और दुबई दोनों जगहों पर एक-एक फ्लैट अपने बच्चों के लिए ले रखा है जसकी मालकिन आलिया हैं। एक्टर ने आगे लिखा- मैंने ये सब कुछ अपने बच्चों के लिए ही किया है, मैं बीते 2 वर्षों से आलिया को हर महीने 10 लाख रुपए दे रहा हूं ताकि मेरे बच्चों का पालन-पोषण ठीक से हो सके। दुबई जाने के पहले तक हर महीने आलिया को 5-7 लाख रुपए दिए जाते थे।
एक्टर ने आगे लिखा, 'आलिया मेरे फ़िल्मी करियर को बर्बाद करना चाहती हैं और मुझे बदनाम करने के लिए उलटे सीधे बयान दे रही हैं। यही वजह है कि वह रैंडम वीडियोज बनाकर शेयर कर रही हैं उसने इंडिया बुलाए जाने के पहले 45 दिनों तक मेरे बच्चों को बंधक बना कर रखा था। वह पैसे के लिए मुझ पर झूठे केस दर्ज कराती हैं और पैसे मिल जाने पर उन्हें वापस ले लेती है। नवाज ने अपने बयान में आगे लिखा, 'कोई भी पैरेंट अपने बच्चों के साथ ऐसा नहीं कर सकता, जैसे आरोप लग रहे हैं' हर माता-पिता अपने बच्चों का भला ही चाहते हैं। मैं अपने बच्चों शोरा और यानी से बेहद प्यार करता हूं, मैं उनके बेहतर भविष्य के लिए कुछ भी कर सकता हूं, मुझे मेरे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।