Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Dec 2021 4:28 pm IST


तीस तक नहीं भरे एनएच के गड्ढे तो कराएंगे जांच : बिष्ट


भीमताल। विकासखंड सभागार में मंगलवार को भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जलसंस्थान और एनएच विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान होकर कड़ी नाराजगी जताई। ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों से कार्यप्रणाली सुधारने के साथ समस्याओं को गंभीरता से हल करने के निर्देश दिए। अमृतपुर के प्रधान डीके शर्मा ने कहा कि आपदा के बाद से गांव में पानी नहीं आने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं लेकिन जलसंस्थान के अधिकारी न ही फोन उठाते हैं और न ही संतोषजनक जवाब देते हैं। साथ ही 40 साल से क्षेत्र में लाइनमैन तक नहीं है। अधौड़ा की प्रधान ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से ग्रामीण पानी के लिए भटक रहे हैं। इसको लेकर प्रधान ने नाराजगी जताई। बेलवुखान की प्रधान जानकी चमियाल, अलचौना की बीडीसी सदस्य अनीता आर्या, जंगलियागांव प्रधान राधा कुल्याल, डोब ल्वेशाल प्रधान हेमा आर्या, सौनगांव प्रधान लीलावती पलड़िया, प्रधान हरगोविंद सिंह रावत ने भी पानी नहीं आने पर नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि बिना पानी के विभाग बिल भेज लोगों को और नाराज कर रहा है।