Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 1:07 pm IST


बागेश्वर कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन


बागेश्वर : बागेश्वर डिग्री कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ने लगा है। आरोपी प्राध्यापक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग को लेकर छात्र मुखर हो गये हैं। उन्होंने शीघ्र आरोपी प्राध्यापक को बर्खास्त नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।शुक्रवार को छात्रसंघ और छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों के दो गुटों में तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव किया। छात्रसंघ आरोपी प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग पर छात्रसंघ अड़ा रहा। उन्होंने कहा एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात हो रही है। वहीं दूसरी ओर प्राध्यापक बेटियों का शोषण कर रहा है। ऐसे गुरु को तत्काल बर्खास्त करना होगा। ताकि वह अन्य कॉलेजों में जाकर भी गंदगी न फैलाए। एक छात्रा ने कहा प्राध्यापक के विरुद्ध चुपचाप कार्रवाई करनी थी। कॉलेज और छात्राओं की बदनामी हो रही है। जिस पर गुटों में बंटे छात्रों की बीच जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस ने बीच-बचाव किया। छात्रों ने कहा आरोपी को संबंद्ध किया है। गारंटी है कि वह सुधर जाएंगे।