Read in App


• Fri, 10 Nov 2023 10:20 am IST


पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बना भारत : हरिद्वार सांसद


लक्सर: हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड युवा राज्य है. 24वें वर्ष में प्रवेश कर उत्तराखंड पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है. आज पूरे विश्व की नजरें उत्तराखंड पर लगी हुई हैं. रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लक्सर के जमदग्नि पब्लिक स्कूल में आयोजित दीवाली मेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद निशंक बतौर मुख्य शामिल हुए. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना का दिन प्रदेशवासियों के लिए उत्सव का दिवस है. इस दिन उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था. निशंक ने कहा कि उत्तराखंड राज्य युवा राज्य है तथा पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है. आज पूरे विश्व की नजरें उत्तराखंड पर लगी हैं.उन्होंने हरिद्वार जिले को उत्तराखंड में शामिल कराने में निशंक ने अपनी अहम भूमिका बताई. निशंक ने कहा कि भारत पहले विश्व गुरु था. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश फिर से विश्व गुरु बनने जा रहा है. हरिद्वार सांसद ने कहा कि बच्चे विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं. शिक्षक बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को उभार कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें.