टिहरी : गंगोत्री सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने गुरुवार को डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर जनपद के गांव तेवाड़ के मरूड़ा तोक के निकट दाह संस्कार के लिए घाट बनाने की मांग की। पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्रामीण बीते साल जुलाई से यहां पर घाट निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर आज तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। बताया कि टिहरी झील बनने के बाद गांव के घाट डूब गये, लेकिन नये घाटों का निर्माण न होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएम दीक्षित ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीएचडीसी को मरूड़ा तोक के निकट ग्रामीणों की सुविधा के लिए घाट बनाने के निर्देश दे दिये हैं। इस मौके पर गंगोत्री सामाजिक संस्था के अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, श्रीराम डबराल, धर्मपाल, बासवा नंद आदि मौजूद रहे।