Read in App


• Tue, 23 Apr 2024 1:47 pm IST


हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, विशेष पूजन और संत समागम का आयोजन


हनुमान जयंती के अवसर पर आज 23 अप्रैल को सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार भी भगवान हनुमान की भक्ति में रंगी हुई नजर आ रही है. हरिद्वार में जूना अखाड़े के संतों ने हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष पूजन और संत समागम का आयोजन किया.

इससे पूर्व जगह-जगह पर हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया. शोभायात्रा में पवन पुत्र हनुमान के जीवन से जुड़े हुए प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी देवानंद महाराज ने कहा कि कलियुग के देवता के रूप में पूजे जाने वाले श्री राम भक्त हनुमान की जयंती पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें संतों के साथ-साथ अलग-अलग जगह से आए साधकों ने भी प्रतिभाग किया.