Read in App


• Mon, 2 Oct 2023 10:30 am IST


उत्तराखंड का ये जिला पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त


हरिद्वार : उत्तराखंड के दो जिले खुले में शौच से मुक्त होने के चलते पूर्ण रूप से ओडीएफ प्लस श्रेणी में आ गए हैं। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन्हें पुरस्कार दिया। वहीं, स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने पर देहरादून और टिहरी को भी पुरस्कृत किया गया।प्रदेश में अभी तक 45 प्रतिशत गांव ही ओडीएफ प्लस श्रेणी में शामिल हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत हरिद्वार जिले में 482 गांव ओडीएफ प्लस श्रेणी में आ गए हैं। यहां कुल 473 गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी में लाया जा चुका है। रुड़की के भगवानपुर विकासखंड की शत-प्रतिशत 75 गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी में लाया गया है। इस आधार पर हरिद्वार को ओडीएफ प्लस श्रेणी में प्रदेश में पहला पुरस्कार दिया गया।