Read in App


• Mon, 29 Apr 2024 1:32 pm IST


सौनगांव-जलतूरी योजना में पानी नहीं, गांवों में जल संकट


झूलाघाट (पिथौरागढ़)। सौनगांव-जलतूरी योजना में पानी नहीं आने से क्षेत्र के कई गांवों में जल संकट पैदा हो गया है। जलतूरी, मनकटिया, बडारी और डीगरा ग्राम पंचायत के साथ ही प्राथमिक पाठशाला और जूनियर हाईस्कूल पंथ्यूड़ी में भी पानी नहीं मिल रहा है। 1500 से अधिक आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मनकटिया ग्राम पंचायत के कृषक भास्कर भट्ट ने बताया कि सौनगांव-जलतूरी पेयजल योजना कुछ दिन पहले स्रोत के पास टूट गई थी। जल संस्थान ने 26 अप्रैल को योजना को ठीक कर दिया। इसके बावजूद अभी तक खेती गांव, पटाला, कोट, भल्द्यो डुंगराकोट, बिच्खोली, मनानथला, जयगिंडे, पंथ्यूड़ी जूनियर हाईस्कूल और प्राइमरी पाठशाला, स्लम गांव, बडारी, धमेली गांव में पानी नहीं आ रहा है।परेशान ग्रामीणों को अपने साथ-साथ मवेशियों के लिए भी पानी जुटाना पड़ता है। ग्रामीण दूसरे गांवों में स्थित पुराने स्रोतों से पानी भरने को मजबूर हैं। भास्कर भट्ट ने बताया कि सौनगांव पेयजल योजना से झौलखेत क्षेत्र को भी पानी दिया गया है। झौलखेत के लिए अधिक ढलान होने से पूरा पानी एक ही गांव में चला जा रहा है। उन्होंने जल संस्थान से उनके गांव के लिए अलग से पेयजल योजना का निर्माण करने की मांग की है।