Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 5:23 pm IST

अपराध

एसटीएफ ने शिरडी से घोड़ासन गैंग के लीडर को किया अरेस्ट, एक लाख का इनामी है चोर राजू दास


देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक लाख के इनामी शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के हाथ आया आरोपी घोडासन गैंग का लीडर राजू दास है. राजू दास को एसटीएफ ने महाराष्ट्र के शिरडी से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने गैंग के साथ बड़े मोबाइल शोरूमों को निशाना बनाता था. ये गैंग पूरे देश में इसी तरह की वारदातों को अंजाम देता है.एसटीएफ ने खुलासा करते हुए बताया कि साल 2018 में इस गैंग ने हरिद्वार में रानीपुर मोड़ के पास प्राइम एप्पल शोरूम से लाखों रुपए के मोबाइलों पर हाथ साफ किया था. इस मामले में पुलिस चार साल से राजू दास की तलाश कर रही थी, लेकिन वो पुलिस के हाथ ही नहीं आ रहा था. पुलिस ने राजू दास पर एक लाख का रुपए का इनाम भी घोषित किया था.एसटीएफ ने बताया कि आरोपी लूटे हुए मोबाइल नेपाल में बेच दिया करता था. पूरे भारत में इस गिरोह के खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं और कई राज्यों से अब तक वांछित है. एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि हाल फिलहाल में राजू के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद एक टीम को महाराष्ट्र भेजा गया, जिसने राजू को शिरडी से गिरफ्तार किया.एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक राजू घोडासन गैंग का लीडर है. राजू के अन्य साथियों को शिरडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि राजू किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इस गैंग पर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भी कई मोबाइल शोरूम में चोरी करने के मुकदमे दर्ज हैं. ये गिरोह 8 से 10 लोगों के साथ ही वारदात को अंजाम दिया करता है. चोरी करने से पहले ये लोग शोरूम को बाहर से चादर से ढक दिया करते थे. एसटीएफ अभी इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों इनामी और वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. पिछले डेढ़ महीने में उत्तराखंड एसटीएफ 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.